MP: सरकार ने 18 साल में जनता को दिए 5 B, बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोजगारी और बर्बादी- कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के कार्यकर्त्ता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगाने में लगे हुए हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 18 साल में जनता को 5 B दिये हैं – बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोज़गारी और बर्बादी। जनता इस कुशासन से त्रस्त है। अब कांग्रेस लेकर आएगी ख़ुशहाली। जय मध्य प्रदेश।
प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 18 साल में जनता को 5 B दिये हैं –
बुराई,
बेईमानी,
बदमाशी,
बेरोज़गारी और
बर्बादी।
जनता इस कुशासन से त्रस्त है।
अब कांग्रेस लेकर आएगी ख़ुशहाली।
जय मध्य प्रदेश।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 29, 2023
वहीं दूसरी और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु पहुंचे प्रदेश के मुखिया शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस की पहचान है 3C..जिसका अर्थ है करप्शन, क्राइम और कमीशन। वहीं उन्होंने कहा था कि बीजेपी की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, स्वच्छता, डेवलपमेंट, विकास है।