सभी खबरें
इंदौर की हालत नाजुक, आज फिर 121 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या पहुंची इतनी
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर की हालत आए दिन खराब होती जा रहीं हैं। यहां लगातार कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को शहर के अलग-अलग इलाके से करीब 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में कुल 121 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं।
इन 121 पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अब इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 548 हो गई हैं। वहीं, इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने संक्रमित मरीजों की संख्या की पुष्टि की है।
इधर, शहर के 122 इलाके को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया हैं।