रेमडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाज़ारी मामला : मैं चुनौती देता हूं दोषी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करूंगा – तुलसी सिलावट
मध्यप्रदेश/इंदौर : रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर का नाम आने के बाद इस मामले में सियासत गरमा गई हैं। सोमवार को विजय नगर की पुलिस ने पुनीत अग्रवाल नाम के व्यक्ति को रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक में बेचते हुए पकड़ा था।
पुनीत अग्रवाल ने बताया था कि यह इंजेक्शन उसे एक अन्य ड्राइवर गोविंद राजपूत मुहैया कराता था जो मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी की गाड़ी चलाता है और उसी इंपैक्ट एजेंसी से जुड़ा हुआ हैं। पुनीत का बयान आने के बाद सियासी हलकों में तूफान मच गया।
हालांकि, इन सबके बीच अब मंत्री तुलसी सिलावट का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने सामने आकर खुद को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और जो दोषी पाया जाए उसपर रासुका (NSA) लगाई जाए।
खुद को निर्दोष बताते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अगर अनुबंध का मेरा कोई ड्रायवर किसी का मर्डर कर देगा तो क्या हत्या का मामला तुलसी सिलावट पर दर्ज होगा क्या? सिलावट ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं और खुद कह रहा हूं कि मैं दोषी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करूंगा।