साइकिल रैली- पेट्रोलियम पदार्थाें के संरक्षण के लिए पांच हजार लोगों ने चलाई साइकिल, खायी कसम
इंदौर: सायक्लोथोन में रविवार सुबह पांच हजार से ज्यादा साइकिलिस्ट ने साइकिल चलाकर पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण के लिए शपथ ली। इंदौर साइकिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित साइकिल रैली को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फ्लैग दिखाया। रैली में सेना और बीएसएफ के साथ अनेक संस्थाओं के स्कूली बच्चे और आम नागरिकों ने भाग लिया।
विजय नगर क्षेत्र से सुबह निकली साइकिल रैली लवकुश चौराहे पहुुंची और यहां से पुन: विजय नगर क्षेत्र पहुंची। 8 किलोमीटर लंबी इस रैली में करीब 5 हजार लोगों ने साइकिल चलाई। रैली के दौरान साइकिल चालक कतार में निकले, ये एक-दूसरे के बीच 5 से 10 फीट की दूर बनाकर चल रहे थे।
पेट्रोलियम संरक्षण तथा लोगों को जागरुक करने की शपथ ली
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने साइकिल रैली में शामिल सभी लाेगाें काे पेट्राेलियम संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई। सभी ने यहां शपथ ली कि वे अपने सभी कार्याें में पेट्राेलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए प्रयास करते रहेंगे, ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की पूर्ति लंबे समय तक संभव हो सके।