सभी खबरें

भारत vs श्री लंका तीसरा टी 20 मैच: भारतीय गेंदबाज़ों के सामने श्रीलंका पस्त, 78 रन से जीता भारत

पुणे: भारत ने पुणे में खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया है| 20 ओवरों में 202 रन के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही| पहले ही ओवर में धनुष्का गुनातिलका महज एक रन बनाकर बुमराह के शिकार बने| इसके बाद दूसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अविष्का फर्नांडो को पवेलियन पहुंचा दिया| 15 रन पर श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके थे, कुशल परेरा से टीम को ढेरों उम्मीद थी लेकिन जब उनका विकेट गिरा तब टीम के खाते में महज 26 रन थे,इसके बाद एंजिलो मैथ्यूज़ और धनजंय डिसिल्वा ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़ दिए|  धनजंय डिसिल्वा ने सबसे ज़्यादा 57 रन बनाए लेकिन पूरी टीम महज 15.5 ओवरों में 123 रनों पर सिमट गई| भारत की ओर से नवदीप सैनी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को दो-दो कामयाबी मिली| इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली

भारत की पारी

इससे पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 201 रन बनाए थे|
तीन मैचों की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है| गुवाहाटी में पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था| इंदौर के दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी|
पुणे में हो रहे तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग चुनी|
इस मैच में शिखर धवन और केएल राहुल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दी, पहले विकेट के लिए दोनों ने सिर्फ़ 10.5 ओवर में 97 रन जोड़े|
रोहित शर्मा की ग़ैर मौजूदगी में राहुल और धवन का तालमेल देखते ही बनता था. इंदौर में भी दोनों ने अच्छी बैटिंग की थी.इस मैच में केएल राहुल के साथ-साथ शिखर भी उतने ही अच्छे फ़ॉर्म में दिखे.

शिखर धवन 36 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाए|
दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए संजू सैमसन, जिन्होंने सिर्फ़ छह रन बनाए जबकि केएल राहुल 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए|
कप्तान विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे लेकिन अतिरिक्त रन लेने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गँवा दिया, कोहली ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए|
वॉशिंगटन सुंदर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए, बाद में मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार पारी खेलकर भारत का स्कोर 201 तक पहुँचाया|
मनीष पांडे ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने आठ गेंदों पर 22 रन बनाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button