मेरे साथ भेदभाव हुआ ,शांति के नोबेल का पहला हकदार मैं —ट्रंप
मेरे साथ भेदभाव हुआ ,शांति के नोबेल का पहला हकदार मैं —ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को लगता है कि बीते साल का नोबल शांति पुरस्कार उनको ही मिलना चाहिए था, लेकिन उनकी दावेदारी की अनदेखी की गई.
इसको लेकर डोनल्ड ट्रंप ने एक बयान दिया है. “मैं आप लोगों को नोबेल शांति पुरस्कार के बारे में बताना चाहता हूं. मैंने समझौता किया, मैंने एक देश को बचाया और उसके बाद मुझे सुनने को मिला कि उस देश के प्रमुख को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जा रहा है, देश को बचाने के लिए. तब मैंने खुद से कहा कि क्या मैं इसमें कुछ कर सकता हूं? लेकिन मायने यही रखता है कि हम लोगों को इसका पता है. मैंने एक बड़ा युद्ध टाला है.”
क्या कह रहे थे डोनल्ड ट्रंप?
डोनल्ड ट्रंप ने न तो नोबेल पुरस्कार विजेता का नाम लिया और न ही उनके देश का, लेकिन ज़ाहिर है कि वह इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद की बात कर रहे थे. 43 साल के अबी अहमद अफ्रीका में सबसे कम उम्र में किसी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले शख़्स हैं.