मप्र में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 23 IPS अफसरों के किए तबादलें, देखें सूची

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी हैं। आए दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में एक बार फिर पुलिस विभाग में तबादलें किए गए हैं। बुधवार को भारतीय पुलिस सेवाआईपीएस अधिकारियों के तबादलें किए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
सूची में मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अफ़सरों के तबादलें किये गए हैं। तबादला सूची में 23 अफसरों के नाम शामिल हैं। अलीराजपुर और नरसिंहपुर जिले के एसपी भी बदले गए हैं।
खास बात ये है कि पुलिस विभाग में अब तक सबसे ज़्यादा तबादलें देखें गए हैं। शिवराज सरकार द्वारा 10 महीने यानि 300 दिनों में 3000 से अधिक तबादलें कर चुकी हैं। इसमें 80 से 90 फ़ीसदी कलेक्टर, आईएएस और आईपीएस अफसरों को को इधर से उधर किया जा चूका हैं।
इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, खेल विभाग नगरीय प्रशासन विभाग समेत पुलिस कर्मियों के तबादले भी किए गए हैं।
देखें लिस्ट