सभी खबरें
इंदौर : क्राइम ब्रांच ने 19 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शराब माफिया द्वारा अंजड़ जिला बड़वानी से भोपाल भेजी जा रही अवैध शराब को राऊ बायपास पर पकड़ा गया। जिसमे 19 लाख रुपये मूल्य की कुल 720 पेटी अवैध शराब जप्त की गई, जिसमें 590 पेटी देसी प्लेन और 130 पेटी मसाला शराब जप्त की गई।
मौके पर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सवाल यह उठता है कि बड़वानी से इंदौर बाइपास तक आने में ट्रक को जिन जिलों को पार करना पड़ा होगा क्या वहाँ का आबकारी अमला नींद में था या फिर ट्रक पार करवाने में सहयोगी।