इंदौर : सुबह 9 बजे CM करेंगे ध्वजारोहण, लेंगे परेड की सलामी….समारोह स्थल को विशेष रूप से सजाया गया
इंदौर : आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सुबह 9 बजे इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और रस्मी परेड की सलामी लेंगे। समारोह स्थल को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जाएंगी। समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा मार्चपास्ट व परेड प्रस्तुत की जाएगी।
वहीं, मुख्यममंत्री द्वारा जिले में वर्षभर उत्कृष्ट काए करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
जबकि, परेड का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार बृजराज अजनार करेंगे। परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), पीटीसी इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल शामिल होंगे। साथ ही बीएसएफ बैंड भी परेड में शामिल रहेगा।