Dellhi Metro : 171 दिनों बाद पटरी पर दौड़ेगी दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो

नई दिल्ली/आयुषी जैन- भारत देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर प्रयास करने में जुटी हुई है. देश में अनलॉक 4 की गाइडलाइंस आने के बाद धीरे धीरे छूट मिली है..
देश की राजधानी दिल्ली में 171 दिनों के बाद कल बुधवार से ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी वैशाली और पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू होंगी..
इन दोनों लाइनों को फिर से खोलने पर मौजूदा 28 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन में से 9 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी इसमें राजौरी गार्डन दिल्ली हाट i.n.a. मयूर विहार फेस वन कड़कड़डूमा राजीव चौक यमुना बैंक आईएसबीटी आनंद विहार आजादपुर और सिकंदरपुर शामिल है.
लंबे समय के बाद मेट्रो फिर से पटरी पर दौड़ेगी बता दें इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने दी है..