Barwani : 200 से ज्यादा विद्यार्थियों को बस द्वारा पहुँचाया गया घर ,सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने की थी पहल
Barwani News :- सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल की पहल पर टोटल लाॅक डाऊन के कारण अपने घरो तक नही जा पा रहे 200 से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क बसो के माध्यम से उनके ग्राम तक छुडवाया गया है।
सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने बताया कि उनके पास सत्त युवाओं का मेसेज आ रहा था कि वे जिला मुख्यालय पर रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे है। किन्तु टोटल लाॅक डाऊन के कारण बसे बंद हो जाने से वे अपने गृह ग्राम तक नहीं पहुंच पा रहे है। अतः उन्हें उनके घरो तक पहुंचवाने की व्यवस्था की जाये । इस पर उन्होने जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न स्कूलो की बसों को बुलवाकर 215 युवाओं को उनके गृह ग्राम तक निःशुल्क पहुंचवाया है।
पहले करवाया गया परीक्षण
श्री पटेल ने बताया कि इन युवाओं को उनके गृह ग्राम तक पहुंचवाने के पूर्व जहाॅ उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। वहीं उन्हें हिदायत भी दी गई है कि वे अपने ग्राम पहुंचकर घर में ही रहेंगे और यदि उन्हें या उनके परिजनों को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आती है तो इसकी जानकारी जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर दे ।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरसी मालवीय ने बताया कि कलेक्टर श्री अमित तोमर के निर्देश पर पेरामाउण्ट एकेडमी एवं सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल की दो-दो बसो से तथा सेंट जोसेट एवं नर्मदा कांवेंट स्कूल की एक -एक बस से 215 विद्यार्थियो को उनके गृह ग्राम तक पहुंचवाया गया है। बसों में इन विद्यार्थियो को बैठाने के पूर्व उनके हाथो को सैनेटाईजर से भी अच्छी तरह साफ करवाया गया एवं उन्हें अपने मुंह पर अनिवार्य रूप से रूमाल या चुन्नी बांधने के निर्देश देकर उनका पालन सुनिश्चित करवाया गया है।
(हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट)