इंदौर : BJP MLA रमेश मेंदोला के साथ साथ इनका भी कटा महापौर पद के लिए पत्ता, ये दांव खेलने की तैयारी में पार्टी
इंदौर : नगर निगम में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने 15 नगर निगमों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा में टिकटों को लेकर घमासान शुरू हो गया है।
मामला इंदौर से सामने आया है जहां मेयर पद के तीन उम्मीदवार टिकट की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला का है। उनकी उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही थी।
कहा जा रहा था कि कांग्रेस विधायक और मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला को बीजेपी की ओर से रमेश मेंदोला ही कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कांग्रेस के ब्राह्मण चेहरे के जबाव में बीजेपी के पास भी रमेश मेंदोला जैसा बडा़ चेहरा था। लेकिन ऐन मौके पर उन्हें निराश हाथ लगी है।
रमेश मेंदोला के अलावा पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा की भी टिकट की आस टूट गई है। उन्हें भी संभागीय चयन समिति में शामिल कर लिया गया है।
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी महापौर के लिए किसी नए और युवा चेहरे पर दांव लगाने जा रही है।