आज ही के दिन धोनी ब्रिगेड ने पहला t20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा था इतिहास
आज ही के दिन धोनी ब्रिगेड ने पहला t20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा था इतिहास
तारीख 24 सितंबर 2007 यानी कि आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर पहला t-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था । टूर्नामेंट से पहले काफी नई टीम के तौर पर मानी जा रही धोनी ब्रिगेड के बारे में शायद ही कोई सोच सकता था कि यही टीम t-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला वर्ल्ड कप जीतकर एक नया कीर्तिमान रचेगी।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था और मजबूत टीमों के साथ भी टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। युवराज सिंह का लगातार 6 बोलों पर 6 छक्के का रिकॉर्ड भी इसी टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए उनके द्वारा बनाया गया था। फाइनल में खेली गौतम गंभीर की पारी आज तक सबको याद है। टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर युवराज सिंह को चुना गया था । तब की टीम में भारतीय टीम की ओपनिंग पारी संभालते थे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर इसके साथ ही साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह जोगिंदर शर्मा, एस श्रीसंत, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रोबिन उथप्पा, रोहित शर्मा,मुनाफ पटेल आदि अन्य खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
आज भारतीय टीम को t20 वर्ल्ड कप जीते हुए पूरे पूरे 12 साल हो चुके हैं।