सभी खबरें

मुकेश अंबानी रतन टाटा और महिंद्रा समेत शीर्ष उद्योगपति से मिले PM मोदी,

नई दिल्ली :.मुकेश अंबानी रतन टाटा और महिंद्रा समेत शीर्ष उद्योगपति से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत देश की शीर्ष उद्योगपतियों से मिलकर आर्थिक वृद्धि और रोजगार सर्जन को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चाएं की जहां बैठक में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल और भारती एयरटेल समूह के सुनील भारती मित्तल थे

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। इनमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अदाणी, सुनील भारती मित्तल, आनंद महिंद्रा, सज्जन जिंदल और अनिल अग्रवाल शामिल थे। बैठक में आर्थिक विकास दर और रोजगार के मौके बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। मीटिंग में टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, लार्सन एंड टूब्रो के हेड ए एम नाइक और टीवीएस के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन भी मौजूद थे। 6 जनवरी की मार्केट कैप के

मुताबिक, इन सभी उद्योगपतियों की कंपनियों की वैल्यूएशन 27 लाख करोड़ रुपए है।

मोदी ने पिछले दिनों भी इंडस्ट्री के लोगों के साथ मीटिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बैठक में कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी अर्थव्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए ये बैठकें कर रहे हैं।

मोदी ने पिछले दिनों भी इंडस्ट्री के लोगों के साथ मीटिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बैठक में कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन, एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार और एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी अर्थव्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए ये बैठकें कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button