सभी खबरें
पाकिस्तान की नई सनसनी हरिस रउफ़ !
आज बिग बैश लीग में हैटट्रिक का दौर रहा | जहां पहले अफ़ग़ानिस्तानी फिरकी गेंदबाज रशीद खान ने अपनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए लगातार तीन विकेट लिया | वहीँ पाकिस्तानी की नई सनसनी हरिस रउफ़ ने अपनी टीम मेंलबोर्ने स्टार्स के लिए यह कारनामा किया है | हरिस रउफ़ ने ये तीनों विकेट सिडनी थंडर के अंतिम ओवर में लिया | जहां उन्होंने सबसे पहले सिडनी थंडर बल्लेबाज मैथयू गिल्कीस को धीमी गेंद पर सीमा रेखा पर कैच करवाया | उसके बाद कप्तान कल्लुम फेर्गुसन को धीमी गेंद पर आउट किया और डेनियल सांस को अंदर आती तेज इनस्विंगर गेंद पर पगबाधा आउट किया |
रउफ ने अभीतक कुल 4 मैच खेले हैं , जहां उन्होंने 6 रन की औसत से कुल 13 विकेट झटके हैं ,जिसमे एक 5 विकेट और 1 हैटट्रिक शामिल है | आने वाले टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के राडार पर होंगे हरिस रउफ़ |