सभी खबरें

जबलपुर में भी बनेगा स्मार्ट कार्ड, चैकिंग में स्मार्ट कार्ड दिखाया तो नहीं रोकेगी पुलिस

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – :जबलपुर में बनेगा स्मार्ट कार्ड(Smart Card) चैकिंग में नहीं रोकेगी पुलिस, इंदौर-भोपाल(Indore-Bhopal) की तर्ज पर यहां भी स्मार्ट कार्ड बनेगा। 1 जुलाई से चालू हो रही है,अब ये महत्वपूर्ण योजना वाहन चालकों के लिए काफी राहत भरी है। स्मार्ट कार्ड होने से कोई भी दस्तावेज लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी दस्तावेज आपके घर में सुरक्षित रहेंगे। अब कहा ये जा रहा है कि इस स्मार्ट कार्ड के होने के फायदे भी हैं। आपका बीमा या प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता कब समाप्त होने वाली है, 10 दिन पहले मोबाइल पर एसएमएस(SMS) के माध्यम से इसकी जानकारी भी आप तक मिल जाएगी।

अब मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट कार्ड लोगों के आधार कार्ड से जुड़ा रहेगा। आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी कार्ड में होगा। अब ये भी बतया जा रहा है कि  घर में यदि एक वाहन है और चलाने वाले सदस्यों की संख्या अधिक है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। सभी के नाम का अलग-अलग स्मार्ट कार्ड जारी किया जा सकता है। बस उनके नाम का अलग से आधार कार्ड  देने होंगे।

यहा पर बनेगा स्मार्ट कार्ड – :

1 – : ट्रैफिक पुलिस के मालवीय चौक स्थित कार्यालय में ।

2 – : इसके बाद शहर में जगह-जगह कैम्प लगाकर बनेगा ।

3 – : कॉलोनी और मोहल्ले में टीम कैम्प लगाएगी ।

 स्मार्ट कार्ड के लिए ये दस्तावेज करने होंगे पेश – :

1 – : रजिस्टे्रशन,2 – : फिटनेस,3 – : बीमा, 4 – : प्रदूषण प्रमाण पत्र,4 – : आधार कार्ड, 5 – : ब्लड ग्रुप,6 – : ड्राइविंग लाइसेंस

अब ये होगा फायदा – :

1 – : वाहन चैकिंग में कार्ड दिखाने पर कोई नहीं रुकेगा।

2 – : वाहन के साथ में दस्तावेज चोरी होने का डर नहीं रहेगा।

3 – : दस्तावेज गुमनेे का डर नहीं होगा।

4 – : सारा का सारा डाटा यातायात पुलिस के पास सेव रहेगा।

5 – : बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की वैधता समाप्ति पर एसएमएस से अलर्ट की सुविधा मिलेगी।

 1 जुलाई से जबलपुर में भी ये सुविधा चालू हो रही है।अभी यह सुविधा प्रदेश में इंदौर, भोपाल, धार और ग्वालियर में है। इसके लिए मालवीय चौक स्थित यातायात थाने में कियोस्क बनाया जा रहा है। यहा पर जरूरी दस्तावेज चेक करा कर शहरवासी अपना स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे। बाद में शहर के सभी हिस्से में टीम कैम्प लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाने का काम करेगी।

अगम जैन, आईपीएस, ट्रैफिक एएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button