सभी खबरें

भारतीय सेना के 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन:- अवश्य पढें

भारतीय सेना के 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन जिसे पढ़कर जिसे सुनकर हमें गौरव विश्वरी की अनुभूति होती है आज द लोकनीति ने यही कोशिश करी आप तक भारतीय सेना के अनमोल वचनों को पहुंचाया जाए हमें कमेंट करके अवश्य बताइएगा कि यह पढ़कर आपको कैसा लगा,
इन्हें पढकर सच्चे गर्व की अनुभूति होती है…

1.
” मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
– कैप्टन विक्रम बत्रा,
  परम वीर चक्र

2.
” जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है। “
– लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड (भारतीय सेना)

3.
” यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।”
– कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे,
परम वीर चक्र, 1/11 गोरखा राइफल्स

4.
” हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है।”
– भारतीय सेना

5.
” हमें पाने के लिए आपको अवश्य ही अच्छा होना होगा, हमें पकडने के लिए आपको तीव्र होना होगा, किन्तु हमें जीतने के लिए आपको अवश्य ही बच्चा होना होगा।”
– भारतीय सेना

6.
” ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”
– भारतीय सेना

7.
” हमारा जीना हमारा संयोग है, हमारा प्यार हमारी पसंद है, हमारा मारना हमारा व्यवसाय है।
– अॉफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई

8.
” यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं है तो वह या तो झूठ बोल रहा होगा या फिर वो इंडियन आर्मी का  ही होगा।”
– फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

9.
” आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
– भारतीय सेना

10.
” इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button