सभी खबरें

मायावती ने कांग्रेस पर निकाली भड़ास कहा- राजस्थान में कांग्रेस पार्टी हमारे नेताओं को पिटवा रही हैं |  

मायावती ने कांग्रेस पर निकाली भड़ास कहा- राजस्थान में कांग्रेस पार्टी हमारे नेताओं को पिटवा रही हैं |  
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कांग्रेस (Rajasthan Congress) पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों (BSP MLA) को तोड़ा और अब अंबेडकरवादी मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है.

जयपुर:. बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के नेताओंं के साथ जयपुर में हुई अभद्रता के मामले को लेकर कांग्रेस पर भड़ास निकाली है. बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कांग्रेस (Rajasthan Congress) पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों (BSP MLA) को तोड़ा और अब अंबेडकरवादी मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है.

  • मायावती ने पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर रामजी गौतम (RAMJI GAUTAM) का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर घुमाने के मामले को अति-निन्दनीय और शर्मनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है. जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं.
  • जयपुर (Jaipur) में मंगलवार सुबह बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर (bsp national coordinator) रामजी गौतम का मुंह काला ( face blackened) करके गधे पर बैठाकर घुमाया. यह घटना पार्टी मुख्यालय पर हुई.
  • उत्तर प्रदेश से जयपुर पहुंचे नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत दो पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने जूते-चप्पल की माला पहनाकर मुंह पर कालिख पोती और फिर गधे पर बैठाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button