भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया,आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 304 रनों पर सिमटी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 से हराया
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 340 रनों का स्कोर खड़ा किया
जिसमें रोहित शर्मा ने 42 रन,शिखर धवन ने 96 रन,कोहली ने 78 रनों की पारी खेली।
लोकेश राहुल ने भी शानदार 80 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की पारी
लक्ष्य का पीछा करनें उतरी विपक्षी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मात्र 20 रनों के स्कोर पर डेविड वार्नर महज 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने।
आस्ट्रेलिया की पारी को स्टीव स्मिथ और और लबुशाने ने संभालने की कोशिश की। स्मिथ ने जहां 98 रन बनाए वहीं लबुशाने 46 रनों का योगदान दिया।
बाकी बल्लेबाज रहे फ्लॉप
इन दोनों को छोडकर कोई बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाया।
आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 304 रनों पर सिमटी
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मो.शमी रहे जिन्होनें 10 ओवर में 77 रन देकर 3 विकेट झटके।
वहीं जडेजा,सैनी,कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।