धार :" बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ" अंतर्गत अन्य कार्यक्रमो को शीघ्रता से संपन्न करे- कलेक्टर

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत अन्य कार्यक्रमो को शीघ्रता से संपन्न करे- कलेक्टर
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट : – धार / कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। बैठक में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ/किषोर सषक्तिकरण टास्क फोर्स /जिला बाल संरक्षण समिति के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अंतर्गत अन्य कार्यक्रमो को शीघ्रता से संपन्न कराने तथा जिला बाल संरक्षण समिति अंतर्गत बालश्रम उन्मूलन अभियान के दौरान रेस्क्यू बच्चों को कौषल प्रषिक्षण देने के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए।
इस अवसर पर ’’बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’’ अतंर्गत विभागीय योजनाओं पर आधारित वेबसाईट का विमोचन किया गया। वेबसाईट का निर्माण कु. श्रेयांषी राठौड़ के द्वारा किया गया। बैठक मे सभी समितियों के जिला स्तर पर चलने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई व सम्मिलित विभिन्न विभागो को समन्वय हेतु निर्देषित किया गया ।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, तकनीकि कौषल विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला समन्वयक (ममता यूनिसेफ), चाईल्ड लाईन व जिले मे संचालित गैर सरकारी संगठन एजुकेट गर्ल, जनषिक्षण संस्थान व महात्मा गांधी सेवा आश्रम साथ ही सभी के प्रतिनिधी सम्मिलित हुए।