सभी खबरें

धार : कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा

  धार से मनीष आमले की रिपोर्ट : – कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि शाला, आंगनवाड़ी केन्द्र, आश्रम शाला एवं अन्य शासकीय भवनों में नलजल योजना के माध्यम से 100 दिवसीय अभियान एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत 100 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन दिये जाना है।  सिंह द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के, शिक्षा विभाग के स्कूलों की संख्या एवं महिला बाल विकास की आंगनवाडि़यों की संख्या का मिलान न होने से नाराजगी व्यक्त की ।
     सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों, आश्रम शालाओं, छात्रावासों एवं अन्य शासकीय भवनों में पेयजल की उपलब्धता, शौचालय में पानी की उपलब्धता, हाथ धोने की सुविधा, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ग्रेवाटर मेनेजमेंट की स्थिति की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए, जिससे शेष भवनों के लिये कार्ययोजना बनाई जा सकेगी। 
    बैठक में बताया गया कि वर्ष 2020-21 में 100 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन 85 हजार 327 का लक्ष्य निर्धारित है, जिनकी पूर्ति  हेतु  280 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं 64 योजनाओं की निविदा स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ हो गये है एवं 189 योजनाओं की निविदाऐं आमंत्रित की गई है।
     इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  संतोष वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई  के.पी. वर्मा तथा जिला जल स्वच्छता मिशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button