फिर बदले विधायक "शेरा" के सुर, जनता से पूछा, क्या अब मुझे बीजेपी में जाना चाहिए?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में करीब 20 दिनों तक चला सियासी घटनाक्रम कल पूरी तरह से खत्म हुआ। सोमवार रात को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह ने सीएम पद की शपथ ली। शिवराज सिंह चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। शिवराज के मुख्यमंत्री बनते ही पूर्व की कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों के सुर अब बदलते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दे कि बुरहानपुर के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह “शेरा” ने बीजेपी में जाने की इच्छा जाहिर की हैं। हालांकि उन्होंने ये काम जनता को सौंपा हैं।
दरअसल, शिवराज के सीएम बनते ही शेरा ने जनता के सामने ओपिनियन पोल कर डाला। सुरेंद्र शेरा ने एक वीडियो जारी कर जनता से पूछा है कि उन्हें अब क्या करना चाहिये। मैं आप लोगों का विधायक हूं और आपकी बिना अनुमति के मैं कुछ नहीं करूंगा। मैं सिर्फ बुरहानपुर का विकास चाहता हूं। मैं जनता से जानना चाहता हूं कि क्या मुझे नई सरकार के साथ जाना चाहिये, और इसे लेकर उन्होने जनता से पूछा है कि जो जनता कहेगी वो वैसा ही करेंगे।
मालूम हो कि विधायक शेरा ने पिछली कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था और पिछले दिनों हुए घटनाक्रम में बराबर कहते रहे थे कि वो हर हाल में कमलनाथ के साथ हैं। लेकिन अब सीएम के बदलते ही उनके सुर बदलने लगे हैं। उन्होंने जनता से पूछने के बहाने अपने मन की बात बता दे दी हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या शेरा बीजेपी को अपना समर्थन देंगे या नहीं।