अब विदेशी विमानों के बाद घरेलू विमानों पर भी पाबंदी, 25 मार्च होंगी उड़ानें बंद
अब विदेशी विमानों के बाद घरेलू विमानों पर भी पाबंदी, 25 मार्च होंगी उड़ानें बंद
देश के लगभग राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है वही बस सुविधा हो या ट्रेन और मेट्रों सब कुछ बंद कर दी गई है। विदेशों से आने वाली फ्लाइट सुविधा पर तो पहले ही पाबंदी लग गई थी अब 25 मार्च से घरेलू विमानों पर भी रोक लगा दिया गया है। जी है,आज यानि कि मंगलवार आधी रात 12 बजे के बाद कोई घरेलू फ्लाइट नहीं उड़ेगी. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक केंद्र सरकार ने सोमवार को आदेश जारी किया कि मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद कोई विमान उड़ान नहीं भरेगा. पाबंदी 31 मार्च तक रहेगी. हालांकि कार्गो विमान उड़ते रहेंगे. दिल्ली सरकार ने रविवार को ही इस रोक का ऐलान किया था. लेकिन थोड़ी देर बाद केंद्र ने IGI एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों को जारी रहने का सर्कुलर जारी किया था. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को सभी घरेलू उड़ानों पर पाबंदी का फैसला लेना पड़ा. विदेश से आने वाले विमानों पर रविवार से ही पाबंदी है.