सभी खबरें

जबलपुर में कोरोना वायरस ने ली तीन माह की बच्ची की जान

मध्यप्रदेश/जबलपुर (Jabalpur) – : जबलपुर के हनुमानताल(Hnumantal) क्षेत्र निवासी 3  माह की बच्ची की कोरोना वायरस(Corona vayrs) से मौत हो गई। उसके थ्रोट स्वाब के सैंपल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मौत के करीब डेढ़ दिन बाद आई। जबलपुर में कोरोना से बच्ची की मौत के अलावा बुधवार को कोविड-19 वायरस के 5 नए मरीज मिले। शाम को मिली 132 सैंपल रिपोर्ट में अन्ना मोहल्ला(Anna) निवासी 24 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला तो देर रात ग्वालियर(Gvliyar) से जारी 137 रिपोर्ट में 4 और मरीज सामने आए। इनमें दो मरीज फारुख मोहम्मद(31) व फियामुद्दीन(12) चांदनी चौक हनुमानताल निवासी चिन्ना बाबू (22) वे डेनियल(18) अन्ना मोहल्ला, रानीताल के हैं। इस प्रकार‍ जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 115 तथा मौतों की संख्या 3  हो गई है।

मासूम को मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेश्यिलिटी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जानकारी के अनुसार हनुमानताल निवासी समीम(Smim) नाम युवक की बेटी सोमवार शाम अचानक बीमार हो गई थी। उसे बुखार के साथ तेज झटके भी आए। इसके साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। समीम ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया, जिसके बाद मासूम को कोरोना संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन चिकित्सकों की बहुत कोशिश के बावजूद बच्ची को नहीं बचाया जा सका और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद उसके थ्रोट स्वास के सैंपल जांच के लिए एनआईआरटीएच (NIRTH) भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट बुधवार रात मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button