सभी खबरें
ARUNACHAL BY POLL ELECTION RESULT 2019 UPDATE: निर्दलीय उम्मीदवार ने की जीत दर्ज
अरुणाचल प्रदेश के खोंसा वेस्ट विधानसभा सीट के उप चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार Chakat Aboh ने जीत हासिल की. उन्होंने कुल 5705 मत प्राप्त किए. उनके प्रतिद्वंदी Azet Homtok को 3818 वोट मिले.
इस सीट पर दोनों ही उम्मीदवार निर्दलीय थे. श्रीमती अबो एनपीपी नेता तिरोंग अबो की पत्नी हैं जिनकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें प्रदेश की पांच पार्टियों का समर्थन प्राप्त था.