सभी खबरें

सिवनी :- बुजुर्ग दंपति को धमका कर अपमानित कर रहे दबंग, यह है वजह

सिवनी :- बुजुर्ग दंपति को धमका कर अपमानित कर रहे दबंग
                    

सिवनी/ महेंद्र सिंघ नायक:-मामला मंगलीपेठ कस्तूरबा वार्ड निवासी प्रभु दयाल राकेशिया अपनी पत्नी खिमियां बाई के साथ घर पर अकेले बैठे हुए थे तभी अचानक  कुछ दबंग लोगों द्वारा घर का दरवाजा को लात मारते हुए घर के अंदर घुस गए और दोनों बुजुर्गों के साथ बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की की गई.

वही जब इस पूरे घटना के बारे में उन बुजुर्गों ने पूछा तो दबंगों ने उनको धमकी देते हुए उनके पुत्र मोनू राकेशिया सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी एवं झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और पूरे परिवार को फंसाने गाली जैसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी  इस घटना को देखते हुए बजुर्ग माता खिमिया बाई  जोकि पहले से ही बीमार अवस्था में रहती हैं उन्हें अचानक झगड़ा कर जमीन पर गिर दिया गया जिन्हें निजी अस्पताल भर्ती करवाकर उनका इलाज कराया गया जब मोहल्ले वालों ने देखा तो वह पूरे लोग तुरंत घर से बाहर आ गए जिस पर ये घटना घर के सामने दुकान स्थित के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। 

यह है पूरा मामला
घटना दिनांक 9 जुलाई दोपहर लगभग 3:30 बजे  की घटना जब अचानक  मोनू राकेशिया के घर लालबर्रा जिला बालाघाट निवासी द्वारा स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG05A7311 के निवासी जिनमें  रमेश राजू  कमलेश डोंगरे नरेश  सहित महिलाओ में मनोरमा नागेश गीता  सहित  अन्य  लोगों के  द्वारा वाहन में सवार होकर आए घर मैं घुसकर उनके बुजुर्ग दंपति के साथ धक्का-मुक्की देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई जिस पर पूरा परिवार  डरा भयभीत एवं सहमा हुआ है जिस पर उन लोगों पर थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है
बुजुर्ग दंपति के घर पर हुए घटना को लेकर मेरे द्वारा संबंधितो के खिलाफ नामजद तुरंत एफ आई आर दर्ज की गई कार्यवाही की जायेगी।
थाना प्रभारी एमडी नागोतिया थाना सिवनी

 बुजुर्ग माता-पिता के साथ जो घर में अकेले थे और उनके साथ गलत व्यवहार किया गया मैं उसकी मैं कटु निंदा करता हूं तथा हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करता हूं 
 पत्रकार जितेंद्रसिंह

 

​​​​​​

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button