सभी खबरें

स्वतंत्रता दिवस: CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, जनता के नाम सन्देश

By : Anjali Kushwaha

भोपाल: स्वतंत्रता दिवस पर CM शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसी के साथ उन्होंने जनता के नाम संदेश में कहा कि मध्य प्रदेश में 3 करोड़ 75 लाख को कोरोना का टीका लग गया है. दिसंबर तक टीकाकरण पूरा कर लेंगे. मध्यप्रदेश की बेटियों के नाम एक ख़ास सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म के बाद से ही उसके खाते में दो हजार रुपए सरकार की तरफ से जमा किये जाएंगे. महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन के समय पंजीयन शुल्क 3% की जगह सिर्फ 1% ही लगेगी. एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. बिजनेस के लिए कर्ज लेने पर सरकार बैंक गारंटी देगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 हजार KM नई सड़क बनाई जाएगी.1.22 करोड़ लोगों को घर पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश में 2 हजार मेगावाट बिजली बनाएंगे. सभी सरकारी भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1100 करोड़ किसानों के खाते में राशि डाली है. सबको पक्का मकान देंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस ने अभियान चलाकर माफियाओं के दिमाग ठिकाने लगा दिए. पुलिस को आधुनिक हथियार दिए जा रहे हैं. आरक्षण को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने आरक्षण के नाम पर धोखा दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button