सभी खबरें
रोहित और राहुल के पारी से भारत मजबूत, कोहली खाता भी नहीं खोल सके
- वनडे करियर में रोहित शर्मा ने लगाया 28वां शतक लगाया
- राहुल ने अपने वनडे करियर का 3 रा शतक जड़ा
- भारत 41 ओवर में 2 विकेट खो कर 269 रन बना चुके हैं
- कोहनी ने आज फिर से अपने फैंस को नाराज किया, अपना खाता भी नहीं खोल सके
- टीम में सार्दुल ठाकुर को जगह दी गई
भारत – इंडीज के बीच हो रही 3 मैचों की वन डे सीरीज़ का आज दूसरा मैच विशाखापट्नम में खेला जा रहा है | हालांकि सीरज़ में इंडीज 1 -0 से आगे है | भारत की अच्छी शुरुआत से अभी टीम अच्छी स्कोर पर है | लेकिन आज फिर से कप्तान कोहनी ने अपने फैंस को नाखुश कर दिए | और शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए | सीरीज़ में बने रहने के लिए आज भारत को मैच जितना होगा जिसके लिए भारतीय कप्तान आज टीम में बदलाव भी किये हैं |
भारत बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 2 विकेट खोकर 269 रन बना चुके हैं | रोहित 154 रन के साथ अय्यर के साथ खेल रहें हैं| अय्यर 15 रन के साथ खेल रहें हैं