सभी खबरें

जामिया हिंसा: आरोपी पूर्व विधायक आसिफ खान पहुंचे सरेंडर करने, पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

नई दिल्ली,आयुषी जैन- जामिया हिंसा में आरोपी पूर्व विधायक आसिफ खान आज बुधवार को सरेंडर करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। आसिफ खान का कहना है- पुलिस ने मुझसे कहा मुकदमा दर्ज करने में चूक हुई है.

जामिया हिंसा में आरोपी पूर्व विधायक आसिफ खान आज बुधवार सरेंडर करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया आसिफ खान का कहना है, पुलिस ने मुझसे कहा कि मुकदमा दर्ज करने में चूक हुई है, केस क्राइम वन ब्रांच को सौंप दिया गया है, जब तक डिटेल में वे जांच नहीं कर लेते तब तक मुझे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

जामिया थाने में आत्मसमर्पण करूंगा- आसिफ खान
इससे पहले जामिया में हुई हिंसा के मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक आसिफ खान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनको फंसाया है. उन्होंने आगे कहा, 'मेरा वीडियो वायरल होने के बाद मुझे दंगाई दिखा रहे हैं. पुलिस हिंसा की कसूरवार है, मैंने तो शांति बनवाई.' आसिफ खान ने कहा, 'बुधवार दोपहर 2 बजे जामिया थाने में आत्मसमर्पण करूंगा. अगर मैं दंगाई हूं तो घर कैसे बैठा हूं. पुलिस मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती.

यह सदस्य भी हैं शामिल,
हम आपको बता दें, 15 दिसंबर को हुए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंसा मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान पर आरोप लगा है. साथ ही अन्य स्थानीय नेताओं में आशु खान, मुस्तफा और हैदर, आईसा सदस्य चंदन कुमार, एसआईओ सदस्य आसिफ तन्हा और सीवाईएसएस सदस्य कामिस उस्मानी शामिल हैं.

 

प्राइमरी एफआईआर के अनुसार,
प्राइमरी (एफआईआर) के अनुसार, दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि, कई लोग संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ संसद भवन और राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करेंगे।
एफआईआर के अनुसार, आसिफ खान और आशु खान प्रदर्शनकारियों को उकसा रहे थे और नारे भी लगा रहे थे. प्रदर्शनकारी नागरिकता और एनआरसी विरोधी नारे लगा रहे थे और मथुरा रोड की ओर बढ़ रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button