सभी खबरें
WHO को अमेरिका की फंडिंग रुकने से सिर्फ कोरोना ही नहीं, पोलियो खत्म करना भी होगा मुश्किल !
Bhopal Desk:Garima Srivastav
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन को फंडिंग करने से मना कर दिया है. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि अमेरिका के फंडिंग रुकने से डब्ल्यूएचओ को बड़ा असर पड़ सकता है.
आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ का 15% फंडिंग अमेरिका द्वारा प्राप्त होता था.
अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ को 2 साल में 893 मिलीयन डॉलर दिए हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि सिर्फ कोरोना को लेकर ही नहीं साथ ही साथ पोलियो को भी खत्म करने में अब डब्ल्यूएचओ को परेशानी उठानी पड़ सकती है. अमेरिका से मिलने वाले फंड का 27% हिस्सा पोलियो को खत्म करने पर खर्च किया जाता था और बाकी का बचा हुआ हिस्सा हेल्थ न्यूट्रिशन पर लगाया जाता था.
अमेरिका के बाद बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन डब्ल्यूएचओ को सबसे ज्यादा फंडिंग करते हैं.