चुप नहीं बैठेंगी कांग्रेस, पीएम मोदी और सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज करवाएगी FIR….!
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना कहर के बीच विपक्ष लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर हैं। दरअसल, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा हैं। इसको लेकर अब पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला हैं।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने कोरोना को रोकने का हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि 6 मार्च को कैबिनेट बैठक में सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मैरिज गार्डन, स्वीमिंग पुल, आंगनबाड़ी आदि बंद करने का निर्णय लिया था। किसी भी स्थान पर 20 से अधिक लोगों को एकत्रित होने पर रोक लगाते हुए जागरूक करने के प्रयास किए थे।
फिर भी यदि कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर कराई तो कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर कराएगी।
इस दौरान पीसी शर्मा ने बीजेपी का घेराव भी किया। उन्होंने कहा कि 16 मार्च को विधानसभा सत्र 26 तक स्थगित किया गया तो भाजपा कहने लगी यह कोरोना नहीं डरोना हैं। उन्होंने सवाल किया कि वह डरोना था तो अब क्या है?