मप्र विधानसभा सत्र : कई मंत्री-विधायक कोरोना की चपेट में, फिर भी होगा सत्र?? सर्वदलीय की बैठक आज
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना काल में विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से 3 दिनों का सत्र शुरू होने जा रहा हैं। इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार सर्वदलीय बैठक में सत्र को तीन दिन की जगह पर एक दिन का किए जाने को लेकर भी विचार-विमर्श हो सकता हैं। या फिर वर्चुअल सत्र कराने को लेकर भी चर्चा की जा सकती हैं।
इधर, करीब एक दर्जन कोरोना पाजिटिव मंत्री-विधायक क्वारंटीन हैं, जो इस सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं, कोरोना के संकट को देखते हुए सदस्यों का सत्र से पहले कोविड टेस्ट भी किया जाएगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री समेत 10 मंत्री और 28 विधायकों के कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में सरकार भी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं। इसलिए इस सत्र को 1 दिन का किया जा सकता हैं।
जबकि, इस बार के विधानसभा सत्र में कई सदस्य और मंत्री सदन में नहीं दिखाई देंगे। कोरोना और उससे संबंधित गाइडलाइन के चलते वे इस बार सत्र का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।