सभी खबरें
डिंडोरी :- मदद करने के लिए आड़े नहीं आ सकी गरीबी, यह व्यक्ति पैसे से जरूर गरीब हो सकते हैं, पर इस वक्त इन जैसा दिल से धनी कोई नहीं
डिंडोरी / गरिमा श्रीवास्तव:- कहते हैं कि अगर मदद करने की इच्छा हो तो भगवान आपकी मदद जरूर करता है. ऐसा ही एक वाकया डिंडोरी के गांव में देखने को मिला.
यहां एक दिव्यांग व्यक्ति अपने पेंशन से अपने ही गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह घर-घर जाकर लोगों से राशन मांगते हैं फिर उन गरीबों की मदद करते हैं जिनके पास खाना नहीं है. अपने परिवार के साथ साथ वह गांव के कई अन्य गरीबों का भी इस दौरान खर्चा वहन कर रहे हैं.
संकट के इस वक्त दिव्यांग थाना सिंह घर-घर राशन बांट कर लोगों की मदद कर रहे हैं.
थाना सिंह ने कहा कि इस दौरान सभी को जितना हो सके उतना दूरी बना कर रखना चाहिए. महामारी के इस वक्त में जिन गरीबों को थाना सिंह राशन बांट रहे हैं उनके दिलों से अनंत दुआएं थाना सिंह के लिए निकल रही हैं