सभी खबरें

Raisen: आपसी रंजिश ने ली आदिवासी की जान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

  • आपसी झगड़े में एक की मौत, एक घायल
  • लॉक डाउन होने के बाद भी कहाँ से आ रही है शराब बड़ा सवाल
  • कब होगी शराब माफियाओं पर कार्यवाही

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट – सोमवार को सिलवानी थाने के ग्राम पुददर में शराब के नशे में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर पत्थर और डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रेशमलाल आदिवासी उम्र 55 साल सोमवार की शाम 4 बजे कुल्हाड़ी लेकर रतनसिंह आदिवासी के घर शराब के नशे में दरबाजे खटखटाते हुए गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और रेशमलाल आदिवासी ने बिरसन आदिवासी पिता रघुवीर उम्र 36 साल निवासी पुद्दर पर कुल्हाड़ी से पीठ पर मारकर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। 

जिसके जबाब में पड़ोस में रहने वाली शारदाबाई पति रतनसिंह 35 साल निवासी पुददर ने पत्थर और डंडा से रेशमलाल आदिवासी पिता दरोगा आदिवासी 55 पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल बिरसन आदिवासी ने बताया कि रेशमलाल आदिवासी शराब के नशे में मेरे घर का दरवाजा खटखटाया और मेरी पीठ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 

जानकारी मिलने पर सिलवानी पुलिस ने मृतक और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। एसडीओपी पी. एन. गोयल ने बताया की नर्बदीबाई पति बिरसन आदिवासी की रिपोर्ट पर रेशमलाल दरोगा आदिवासी 55 निवासी पुद्दर के विरुद्ध जानलेवा हमला का प्रकरण एवं हल्के आदिवासी पिता रेशमलाल निवासी पुद्दर की रिपोर्ट पर शारदा बाई पति रतनसिंह उम्र 35 साल के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button