IND vs BAN : हर गेंद पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम से तीन आरोपियों को दबोचा
कोलकाता / खाईद जौहर – भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। ये पहला मौका है जब टेस्ट मैच पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट का हो रहा हैं।
इसी बीच एक ख़बर सामने आई है कि शनिवार को मैच के दौरान तीन लोगों स्टेडियम में बैठकर बेटिंग कर रहे थे। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, खबर मिलने पर एक टीम स्टेडियम पहुंची। जहां तीन लोग सट्टा खेल रहे थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तीनों लोग मोबाइल फोन पर बेटिंग एप्स से बेटिंग कर रहे थे। इन तीनों की पहचान शंभु दयाल (40), मुकेश गारे (46) और चेतन शर्मा (31) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इन तीनों लोगों के पास से 10 मोबाइल फोन, लैपटॉप और एक लाख 40 हजार रुपए जब्त किए हैं।
उधर, कोलकाता के जॉइंट सीपी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि 'ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को ईडन गार्डन्स में बैठकर बेटिंग करते पकड़ा गया हैं। उन्होंने बताया कि वह लोग हर गेंद पर सट्टा लगा रहे थे। ऐसा संभव था, क्योंकि लाइव और टीवी टेलिकास्ट के बीच 30-40 सेकंड का अंतर होता हैं।