सभी खबरें

BHOPAL : बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल के क्रम में, यातायात पुलिस ने जारी किए नए नियम

BHOPAL : बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल के क्रम में, यातायात पुलिस ने जारी किए नए नियम

 

भोपाल : आयुषी जैन  : ट्रैफिक पुलिस भोपाल ने राष्ट्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक-11.01.2020 से 17.01.2020 तक मनाए जाने का निर्णय लिया है। इसी के परिपेक्ष्य में आज दिनांक 11.01.2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक शहर भोपाल इरशाद वली के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिह चौहान के नेतृत्व में बोर्ड आफिस चौराहे पर मध्यप्रदेश शासन के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत साहब की गरिमामय उपस्थिती में 31 वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह का प्रथम दिवस का शुभारंभ कर आमजन में यातायात नियमों का पालन करने की जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायलों की संख्या एवं मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने के लिए यातायात के नियमों का प्रचार प्रसार किया गया।

 

 

इस प्रकार यातायात के जोन क्रंमाक 01 के उप पुलिस अधीक्षक श्री गोबिन्द बिहारी रावत, यातायात बल एवं स्कूलो एवं कालेज के बच्चो द्वारा निम्न स्थानों
01.संतजी की कुटिया
02.पोलीटेक्नीक चौराहा
03. रेतघाट चौराहा
04. रायल मार्केट
05. लालघाटी
में जिसमें पालीटेक्निक कालेज एवं भोपाल शहर के विभिन्न स्कूल/कॉलेज एवं आटो ड्रायवरो के साथ साथ व्यापारीगण संघ के लगभग 1000 बच्चों की मानव श्रृंखला बनायी गयी. जिनके हाथों में सड़क सुरक्षा के बैनर, पंपलेट, स्टीकर एवं यातायात नियमों के पालन करने जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार किया गया.

इसी प्रकार जोन क्रमांक 02 के उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज खत्री, एवं यातायात बल द्वारा सेफिया कॉलेज से सिंधी कालोनी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी जिसमें भोपाल शहर के विभिन्न स्कूल/कॉलेज के लगभग 500 बच्चों की मानव श्रृंखला बनायी गयी जिनके हाथों में सड़क सुरक्षा के बैनर, पंपलेट, स्टीकर एवं यातायात नियमों के पालन करने जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार किया गया।

 

इसी प्रकार जोन क्रमांक 03 के उप पुलिस अधीक्षक श्री पराग खरे, एवं यातायात बल द्वारा भारत टाकीज चौराह, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक पर मानव श्रृंखला बनायी गयी जिसमें भोपाल शहर के विभिन्न स्कूल/कॉलेज के लगभग 400 बच्चों की मानव श्रृंखला बनायी गयी जिनके हाथों में सड़क सुरक्षा के बैनर, पंपलेट, स्टीकर एवं यातायात नियमों के पालन करने जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार किया गया एवं ट्रेफिक सेफ्टी के लिए 20 बिन्दुओं की शपथ भी दिलायी गयी।
 

इसी प्रकार जोन क्रमांक 04 के उप पुलिस अधीक्षक श्री नंदकिषोर रजक, एवं यातायात बल द्वारा बोर्ड आफिस के चारो ओर लगभग 500 नागरिक जिसमें डीबी मॉल में काम करने वाले, ऑटो रिक्षा चालक, कोचिंग संस्थान के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनायी गयी जिनके हाथों में सड़क सुरक्षा के बैनर, पंपलेट, स्टीकर एवं यातायात नियमों के पालन करने जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार किया गया एवं ट्रेफिक सेफ्टी के लिए 20 बिन्दुओं की शपथ भी दिलायी गयी।

इसी प्रकार जोन क्रमांक 05 के उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय पुंज, एवं यातायात बल द्वारा सुभाष स्कूल से ओल्ड केम्पियन मैदान तक रैली एवं सुभाष स्कूल से विठ्ठन मार्केट तक मानव श्रृंखला जिसमें सभी स्कूलों के 800 बच्चों के माध्यम से श्रृंखला एवं पैदल मार्च निकाला गया और सूबेदार नीलम लक्षकार द्वारा आईपीएस स्कूल से 11 मील चैकिंग पाइंट तक स्कूल के बच्चें, षिक्षकों व सुरक्षा कर्मियों को लेकर सड़क सुरक्षा के बैनर, पंपलेट, स्टीकर एवं यातायात नियमों के पालन करने जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार किया गया एवं ट्रेफिक सेफ्टी के लिए 20 बिन्दुओं की शपथ भी दिलायी गयी ।

इसी प्रकार जोन क्रमांक 06 के उप पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा, एवं यातायात बल द्वारा रोषनपुरा चौराहे से रंगमहल चौराहे तक मानव श्रृंखला और पोलिटेक्निक चौराहे पर भी लगभग 500 नागरिकों जिनमें न्यू मार्केट के इम्प्लाई, आटो/टैक्सी के चालक, एवं व्यापारीगण को सम्मिलित कर मानव श्रृंखला बनायी गयी जिनके हाथों में सड़क सुरक्षा के बैनर, पंपलेट, स्टीकर एवं यातायात नियमों के पालन करने जागरूकता सामग्री से प्रचार-प्रसार किया गया एवं ट्रेफिक सेफ्टी के लिए 20 बिन्दुओं की शपथ भी दिलायी गयी।

 

 

इस तरह लगभग 15 स्थानों पर बैरागढ से लेकर मिसरोद तक, रोशनपुरा से भारत टाकीज, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक तक लगभग 4000 नागरिकों एवं स्कूली बच्चों द्वारा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत प्रथम दिन मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न प्रकार से आमजन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु अभियान का शंखनाथ किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button