सभी खबरें

जबलपुर : तय डेट पर बिड ओपन न होने से जेडीए में हड़कंप

जबलपुर – शहर विकास को गति देने की बात करने वाला जबलपुर विकास प्राधिकरण यानि जेडीए गुरुवार की दोपहर से शहर में चर्चा का विषय बना रहा। गुरुवार को दोपहर 3 बजे शहर की विभिन्न योजनाओं में प्लाटों के आवंटन होने थे। इसे लेकर बड़ी संख्या में हितग्राही सिविक सेंटर के जेडीए भवन भी पहुंच गए पर वहां जो देखने मिला उसके बाद से लोगों का रोष विरोध में बदल गया। महिआएं और बुजुर्गों ने तो ये तक कह दिया कि जब प्लांटों का आंवटन रुका हुआ है तो जेडीए ने इसकी जानकारी सभी को पहले से क्यों नहीं दी।

 

 

10 योजनाओं में 182 प्लाट

जेडीए ने अपनी 10 योजनाओं में 182 प्लाटों के विक्रय के लिए आवेदकों से फार्म भरवाए। जुलाई के अंत से लेकर अगस्त के अंत तक 1 माह में बड़ी संख्या में लोगों ने जेडीए की सभी जरुरी शर्तों के हिसाब से दस्तावेज बनवाए और बैंकों में धक्के खाकर शुल्क भी जमा किया। इसके बाद जब वे आशा भरी नजरों से जेडीए पहुंचे ते वहां एक नोटिस लगा मिला कि उच्च न्यायालय में याचिका विचाराधीन होने के कारण बिड ओपन नहीं की जा रही है। लोगों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से अगली तिथि भी जाननी चाही तो सभी ने कहा दिया हमें जानकारी नहीं। अपने आप को ठगा सा महसूस करते हुए लोगों ने जेडीए के आला अधिकारियों के नाम पर खुब खरी खोटी सुनाई।

आदेश आते ही बिड करेंगे

पूरे मामले में जेडीए के सीईओ राजेन्द्र राय ने बताया कि मामला कोर्ट में आदेश के लिए रुका है जैसे ही आदेश होगा डेट बताते हुए बिड कराई जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button