कट गई पतंग, हम डोर देखते रह गए, गिर गई GDP, हम मोर देखते रह गए – जीतू पटवारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना वायरस महामारी और उसे रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के पहले से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था की हालत अब और ख़राब हो गई हैं।
देश की जीडीपी अपने 40 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी हैं।
लगातार खराब हो रहीं देश की अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता राहुल गांधी कई बार अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार का घेराव कर चुके है, और कई सवाल उठा चुके हैं।
अब मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर विधायक जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी का घेराव किया हैं। उन्होंने शायराना अंदाज़ में पीएम मोदी पर तंज कसा हैं।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा की – कट गई पतंग, हम डोर देखते रह गए, गिर गयी जी.डी. पी, हम मोर देखते रह गए!
बता दे कि केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार 2020-21 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई हैं।
वहीं, आरबीआई ने बताया था कि 2020 की पहली छमाही में आए संकुचन को 2008 की मंदी से ज़्यादा गंभीर और घातक माना गया हैं।