ढीमरखेड़ा :- संतोष ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हरियाणा ने जबलपुर को हराकर जीता मैदान

ढीमरखेड़ा कटनी से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट :- जिला कटनी तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत उमरिया पान अंधेरी बाग ग्राउंड में दिनाक 25 दिसंबर से चल रही संतोष ट्रॉफी 2019 – 2020 का समापन आज हुआ।
खेल और खिलाड़ी की तारतम्यता का एक नया नजारा हमें देखने को मिला तहसील ढीमरखेड़ा में जहां पर कि आज जबलपुर और हरियाणा की टीम के बीच क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया और संतोष ट्रॉफी के इस फाइनल मैच में जहां टॉस जीतकर जबलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 25 ओवरों में जबलपुर की टीम मात्र 20 ओवर में ही 116 रन बनाकर आउट हो गई लंच के बाद खेलने उतरी और 116 रन का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 15 ओवर में 117 रन बनाकर जीत मुकम्मल की और इस तरह से इस मुकाबले को जीता सभी दर्शकों ने करतल ध्वनि से हरियाणा की टीम की तारीफ करी और टीम के खेल की प्रशंसा की।
वही पुरस्कार की बात करें तो मैन ऑफ द मैच हरियाणा के सचिन मान को उनकी नया पारी के तौर पर दिया गया जिसमें उनके द्वारा लगाए गए शानदार छक्के शामिल रहे मैन ऑफ द सीरीज विपिन को दी गई तो वहीविजेता टीम के कप्तान अनिल काले को 51000 की राशि तो उपविजेता टीम के कप्तान पवन यादव को 21000 की राशि दी गई .
मैच का समापन अंधेरी बाग ग्राउंड में भारत माता की जय भारत माता की जय के नारे लगवा कर किया गया और सभी ने एक करतल ध्वनि से विजेता खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए खेल और खिलाड़ी की जय जयकार के अनेकों अनेक नारे लगाए।
वही कार्यक्रम की बात करें तो इस कार्यक्रम में हमें अद्भुत नजारा देखने को मिला ।
मुख्य अतिथि के रूप में बसंत सिंह विधायक बड़वारा,शिव कुमार चौरसिया,ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राम मित्र शर्मा,ढीमरखेड़ा मंडल भाजपा अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह ठाकुर सिलोड़ी मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रशांत राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष ढीमरखेड़ा वसंत चौरसिया,मुकेश परोहा, सिद्धार्थ दीक्षित शैलेंद्र पौराणिक खेल विकास समिति के अध्यक्ष मुरारी राज चौरसिया, मिलिट्री फोर्स से रिटायरमेंट दिनेश कुमार चौरसिया इत्यादि लोग मौजूद थे।