खुद मंत्री बनने से चूक गई इमरती देवी, पर सिंधिया के मंत्री बनने पर हुईं भावुक
नई दिल्ली : राजनीति में भावुक पल भी होते हैं ऐसे कम ही उदाहरण देखने को मिलते हैं क्योंकि सियासत में बिसात बिछाना ,चाल चलना और उठापटक करना चौबीसों घंटे का खेल है लेकिन परसों दिल्ली से एक तस्वीर आयी जो पूरे देश में चर्चित रही।
जी हां हम बात कर रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री इमरती देवी की।
सिंधिया के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद इमरती उन्हें बधाई देने दिल्ली गयीं। जैसे ही वह सिंधिया से मिली वो भावुक हो गयीं और रो पड़ीं। तो यह देख सिंधिया भी अपने आपको रोक नहीं पाए और इमरती देवी को गले लगा लिया।
बता दें इमरती देवी सिंधिया के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं।
इमरती ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा से आती हैं वे लगातार दो चुनाव से जीतती आ रहीं थी लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में वह अपने ही समधी सुरेश राजे से हार गयीं।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जब कमलनाथ सरकार से खफा सिंधिया अपने विधायकों से चर्चा कर रहे थे और उन्होंने सभी से इस्तीफे पेश करने की बात कही तो इमरती देवी ही वह पहली शख्स थीं जिन्होंने इस्तीफा देना स्वीकार किया । इस बात से खुश होकर सिंधिया ने सभी के सामने इमरती देवी को 'शेर' बोला और बाद में सभी विधायकों और मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया।
इसी वजह से सिंधिया और इमरती देवी का रिश्ता सिर्फ राजनैतिक नहीं बल्कि पारिवारिक भी है और इस तस्वीर में कुछ ना बोलते हुए भी बहुत कुछ कह दिया…..