JHARKHAND ELECTION: एक बार फिर राम और 370 की दियासलाई लेकर बहुमत का स्वेटर बुनने निकले योगी आदित्यनाथ
- झारखण्ड के पलामू जिले में प्रचार के लिए पहुँचे योगी
- बोले- झारखण्ड राज्य बच्चा-बच्चा राम का, जन्मभूमि के काम का के नारे के साथ निकला था
अपराध के आँकड़ो में नंबर 1 यूपी के सीएम योगी झारखण्ड में चुनाव प्रचार करने पहुँचे. जहाँ उन्होंने राम और 370 की बात छेड़ी. राम के बारें में उन्होंने कहा कि भगवान राम ने छुआछूत, भेदभाव और अस्पृश्यता रहित समाज की स्थापना और समाज के हरेक वर्ग को जोड़ने का काम किया था.
मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य बच्चा-बच्चा राम का, जन्मभूमि के काम का के नारे के साथ निकला था.
370 के मुद्दे पर योगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर में 370 लेकर आई थी. कांग्रेस ने बाबा साहेब की बात को अनसुना करके ऐसा किया था और आज झारखण्ड में बसपा कांग्रेस को समर्थन देने आई है. पीएम मोदी ने 370 का मसला हल करके दिखाया. उन्होंने आगे कहा- “आप लोग झारखण्ड में बीजेपी की सरकार बनाइए और अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने आईये.”
गौरतलब है कि पलामू में भेदभाव और समाज के हरेक वर्ग को जोड़ने की बात करने वाले योगी इससे पहले चुनावी सभाओं में अली और बजरंग बली जैसी बातें भी कह चुके हैं.