फिर चर्चा का विषय बना IIFA Awards, CM Shivraj बोले, MP में तमाशा करने की ज़रूरत नहीं…
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस सरकार (Congress Government) के दौरान कमलनाथ (Kamalnath) ने इंदौर (Indore) में आईफा (IIFA) के आयोजन का फैसला लिया था। जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां भी चल रहीं थी। लेकिन इसी बीच प्रदेश में कोरोना (Corona) ने दस्तक दे दी। जिसके कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया। इसी बीच प्रदेश से कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) भी गिर गई।
वहीं, आईफा के आयोजन पर भाजपा (BJP) लगातार कांग्रेस को घेरती आई हैं। भाजपा लगातार कमलनाथ पर यह कहकर निशाना साधती रही है कि जब कोरोना को नियनत्रण करना था तब कमलनाथ आईफा अवार्ड के आयोजन की तैयारियों में व्यस्त थे।
इसी बीच अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का इसको लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे ऐसे तमाशे पसंद नहीं हैं। कोरोना का संक्रमण फैला हुआ हैं। ऐसे में आईफा जैसे तमाशे की मध्य प्रदेश में कोई जरूरत नहीं हैं।
सीएम शिवराज के इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) ने इसका ज़ोरदार पलटवार भी किया हैं। उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया वो आईफ़ा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं।