बहामास में डोरियन तूफान ने मचाई तबाही, लगभग 2,500 लोग हुए लापता

बहामास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है | जिसके मुताबिक, आपातकालीन अधिकारियों के अनुमानों के मुताबिक, द्वीपसमूह से विनाशकारी तूफान डोरियन के गुजरने के बाद लगभग 2,500 लोग लापता हो चुके हैं |
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक की आधिकारिक गणना के मुताबिक, इस तूफान में लगभग 50 लोग मारे जा चुके हैं | वहीं, बहामास की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता कार्ल स्मिथ द्वारा बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि हो रही है |
हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया है कि 2,500 का आंकड़ा कुछ हद तक कम हो सकता है, क्योंकि अधिकारी वर्तमान में नासाउ की राजधानी के पास न्यू प्रोविडेंस द्वीप पर निर्माण किए गए आश्रय स्थलों में रहने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी |
वहीं, बहामास सरकार द्वारा बुधवार को सोशल नेटवर्क्स पर प्रकाशित और स्थानीय मीडिया के अनुसार, द्वीपसमूह पर तूफान से हजारों लोगों की मरने की खबर को 'झूठा' बताते हुए इसे खारिज किया गया है |
इसके अलावा, बहामास राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख मार्विन डेम्स द्वारा बुधवार को पत्रकारों से कहा गया है कि वह उन रिपोटरें से चिंतित थे, जिसमें कुछ 3,000 लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी |
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश लोग अबाको और ग्रैंड बहामा द्वीपों पर मारे गए थे, वहीं कुछ की तूफान के गुजरने वाले रास्ते में उसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी |