कैसे रोक पाएंगे अमित शाह प्याज़ की वजह से जनता के निकल रहे आँसू ?
- प्याज के दामों को लेकर केंद्र सरकार ने दिखाई गंभीरता
- केंद्र सरकार ने बिठाई बैठक
प्याज के दाम तो उड़ान भर चुके हैं अब उनकी उड़ान को रोक पाना काफी मुश्किल है। हाल ही में गुरूवार को हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज को लेकर बनाए गए मंत्रिसमूह व अधिकारियों के साथ प्याज के बढ़ते दाम को थामने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों का जायजा लिया। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि गुरुवार को मंत्रिसमूह की बैठक में गृहमंत्री की अध्यक्षता में प्याज के बढ़ते दाम को थामने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों पर चर्चा हुई है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के सलाहकार पी. के. सिन्हा भी शामिल थे।
गौरतलब है कि प्याज के दाम सिर्फ बैठक करने से तो काम हुंगे नहीं उसके लिए केंद्र सरकार को कोई न कोई कदम तो उठाना ही पडेगा और इस बार तो केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाने का निर्णय भी लिया है। केंद्र सरकार ने देश में प्याज की कीमत घटाने के लिए प्याज की उपलब्धता बढ़ाने का निर्णय लिया है। कीमतों को थामने के लिए प्याज का आयात करने के साथ-साथ उत्पादक प्रदेशों में किसानों से सीधे प्याज खरीदकर बिक्री केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र, राजस्थान व अन्य प्रदेशों में जहां प्याज की नई फसल आ रही है, वहां सरकारी एजेंसी नैफेड के जरिए किसान से सीधे प्याज की खरीद की जाएगी। बहरहाल यह देखना काफी दिलचस्प होगा की आखिर केंद्र सरकार का यह निर्णय प्याज के दामों की उड़ान को रोकने के काम आएगा या नहीं।