सभी खबरें
जहां अस्पताल PPE Kit के ₹2100 वसूल रहे हैं, वही इंदौर के उद्यमी ₹600 में करा रहे हैं उच्च गुणवत्ता के PPE Kit उपलब्ध
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- इंदौर के अस्पतालों में इन दिनों भर्ती कोरोनावायरस के मरीजों से भारी वसूली की जा रही है. PPE Kit को अस्पतालों द्वारा ₹2100 में दिया जा रहा है.
ताजा मामले में चोइथराम अस्पताल ने 10 दिन भर्ती रहने निमोनिया के मरीजों से आइटम चार्ज के नाम पर प्रतिदिन 2150 रुपए वसूले. वही रिपोर्ट के नाम पर मरीजों को 2 दिन बेवजह अस्पताल में रोका गया.
यहां तक कि अफसरों से भी शिकायत की गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. आइटम चार्ज के नाम पर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा पहने जाने वाले पीपीई किट, फेस मास्क के प्रति दिन 2100 रुपए लिए जा रहे हैं.
एक तरफ जहां अस्पताल की PPE kit के ₹2100 वसूल रहा है, तो वहीं इंदौर के उद्यमी मात्र ₹600 में उच्च गुणवत्ता PPE Kit उपलब्ध करा रहे हैं.