PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की G7 Summit के दौरान की मुख्य बातें
PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की G7 Summit के दौरान की मुख्य बातें
नई दिल्ली : पीएम मोदी (PM Modi) ने फ्रांस के शहर बिआरित्ज में G7 Summit के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(TRUMP) से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर(KASHMIR) मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सोमवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय रूप (Bilateral talk) से सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर सकते हैं और ‘हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते.
‘ आपको बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने हाल में कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते. हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं.’
PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(TRUMP) के बीच बातचीत की मुख्य बातें |
(1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले साथ थे और उन्हें विश्वास है कि दोनों पड़ोसी अपनी समस्याओं पर चर्चा
कर उनका समाधान कर सकते हैं. पीएम ने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि दोनों देश सभी मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कर सकते हैं .
(2) पीएम मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अपनी टेलीफोन वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने खान को बताया था कि दोनों देश गरीबी समेत कई दूसरे मुद्दों का सामना कर रहे हैं और राष्ट्रों को साथ मिलकर लोगों के कल्याण के लिये काम करना चाहिए.
(3 ) PM ने कहा कि 1947 से पहले हम (भारत और पाकिस्तान) एक ही देश थे. हम दोनों देश लोगों की भलाई के लिए काम करें, मैंने ये संदेश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दिया है. पीएम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को लेकर मेरी अमेरिकी राष्ट्रपति से चर्चा होती रहती है.
(4) उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश साथ मिलकर लोगों की भलाई के लिए क्या काम कर सकते हैं, हम इस पर चर्चा करते रहते हैं. मानव के लिए, प्रगति के लिए किस तरह से काम कर सकते हैं. इस पर अक्सर चर्चा होती रहती है. भारत और अमेरिका की कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने की दिशा में काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
(5 ) इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका ने भारतीय समुदाय को जिस तरह से आदर और सम्मान दिया है, उसके लिए मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. वहीं, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और मोदी ने बीती रात कश्मीर के बारे में बात की और उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान इसका समाधान कर सकते हैं.
(6) आपको बता दें कि पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक ऐसे समय हुई है जब पांच अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस ले उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था. संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को भारत द्वारा रद्द किये जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.
(7) पाकिस्तान ने इस कदम को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और इस मामले को कई देशों के सामने उठाया भी था. हालांकि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बता दिया था कि यह भारत का अंदरुनी मामला है और पाकिस्तान को भी सलाह दी थी कि वह इस हकीकत को स्वीकार कर ले |
Leveraging technology to empower our planet…
Spoke at the session on Digital Transformation at the @G7 Summit. Highlighted the power of transformative technology, furthering innovation and how India is using technology to further innovation and promoting digital payments. pic.twitter.com/wwsG4iMjDn
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2019