सिंधिया के रोड शो पर हाई कोर्ट करेगा अर्जेंट हियरिंग, कोरोना गाइड लाइन का हो रहा उल्लंघन, जानिए क्या है मामला?
- रोड शो के दौरान भीड़ जमा होने पर हाई कोर्ट करेगा अर्जेंट हियरिंग
- तीसरी लहर कि आशंका होने के बाद भी नयमों का हो रहा उल्लंघन
- वायरल वीडियो में मंत्री को अपना ही मास्क उतार कर पहनाते नजर आए सिंधिया
जबलपुर/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां बेरोजगारों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन और आम जनता के कार्यक्रमों को कोरोना गाइड लाइन्स बताते हुए रोक दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ राजनीति में कोरोना का असर नहीं होगा ऐसा मालूम पड़ता है जब मंत्रियो की सभाओं और उनके जनदर्शन कार्यक्रमों, रोड शो में अनगिनत भीड़ इक्कट्ठी होती है. हाल ही में ऐसा नजारा देखने को मिला जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में हुए रोड शो हुआ. जिस रोड शो के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट अर्जेंट हियरिंग करेगा. दरअसल, ग्वालियर के रहने वाले ग्वालियर डोंगर ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के ग्वालियर दौरे के दौरान कई कार्यक्रम होंगे. इसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी. इससे न केवल कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा, बल्कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना होगी.
ग्वालियर में लागू है धारा 144
याचिकाकर्ता के मुताबिक कोविड की पहली और दूसरी लहर में महामारी ने अपना तांडव दिखाया था. बता दें कि इस याचिका में मध्य प्रदेश शासन, गृह विभाग के प्रमुख सचिव, ग्वालियर-मुरैना के कलेक्टर और एसपी को पक्षकार बनाया गया है. इस दौरान कई लोगों की मौत हुई. ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन और सरकार को इस प्रकार के आयोजनों को स्वीकृति नहीं देनी चाहिए.क्योंकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में उनके दौरे को भव्य रूप देने के लिए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. ग्वालियर में 144 धारा लागू है. ऐसे में विपक्ष भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रैली का विरोध कर रहा है.
मंत्री को पहनाया था अपना मास्क
सिंधिया के ग्वालियर रोड शो का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वो कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. दरअसल, सिंधिया ने अपना मास्क उतार कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा को पहना दिया. मिश्रा उनसे मिलने आए थे लेकिन मिश्रा ने मास्क नहीं पहना था कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही सिंधिया ने अनूप मिश्रा को मास्क पहना दिया.
प्रदेश के मंत्री सिंधिया के कोरोना गाइडलाइन्स उल्लंघन के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना देखें ट्वीट..
यह जो व्यक्ति अपने महँ का मास्क निकालकर किसी अन्य व्यक्ति के मुँह पर लगा रहा है,वो कोई और नही,वो ज़िम्मेदार पद पर बैठे केंद्रीय मंत्री सिंधिया है और सामने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा है…?
सिंधिया का यह आचरण बेहद ग़ैरज़िम्मेदाराना और कोरोना संक्रमण को बढ़ाने वाला है,माफ़ी माँगे। pic.twitter.com/ArzLnO2obd
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) September 23, 2021