सभी खबरें
सिहोरा :- आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से बचाव के लिए दिया घर-घर दस्तक
- कोरोना बचाव में दी घर-घर दस्तक
सिहोरा से अमन अग्रवाल की रिपोर्ट:- सिहोरा कोरोना महामारी बचाव में आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने तथा संबंधितो की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने बुधवार को वार्ड क्रमांक 4 में आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दस्तक दी.
वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा कुशवाहा ए एन एम उर्मिला मरावी आशा कार्यकर्ता सुनीता सेलर ने वार्ड के हर घर में दस्तक दी और वार्ड वासियों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर उसे अभिलेष में दर्ज किया।
इस कोरोना(Corona) महामारी के दौरान लोग लगातार प्रयासरत हैं कि सभी तक ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाया जा सके ताकि लोग महामारी की गंभीरता को समझें और नियमों का पालन भली-भांति करें.