Gwalior :- बोर्डिंग के छात्रों पर छेड़छाड़, मारपीट का मामला दर्ज़, वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में पहुंचे थे छात्र
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- राजपूत बोर्डिंग के छात्रों पर पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट का मामला दर्ज़ कर लिया है। बता दें कि छात्र बीते सोमवार को वाल्मीकि समाज के शादी समारोह में पहुँच गए थे। जहाँ उन्होंने जमकर हुड़दंग मचाया। छात्रों ने किसी बात को लेकर दूल्हा और उसके पिता के साथ मारपीट की। उसके बाद पुलिस ने राजपूत बोर्डिंग के छात्रों के खिलाफ मारपीट व लूट-डकैती, छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। मनगलवार दोपहर को छात्रावास प्रबंधन ने छात्रावास बंद कर दिया।
पुलिस ने दो छात्रों को नामजद किया, जबकि 12-13 आरोपी अज्ञात हैं।
छात्रों को हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया गया है।
आपको बता दें मराठा बोर्डिंग में सोमवार की रात सीताराम खरे की बेटी की शादी हो रही थी। जहाँ हॉस्टल के छात्र पहुँच गए और उन्होंने उपद्रव मचाया। उपद्रव इतना बढ़ गया कि छात्रों ने दूल्हे पर हाथ उठाया साथ ही साथ दूल्हे के पिता के साथ कहा सुनी हो गयी। इसके बाद पथराव भी किया और भाग गए।
आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू तोमर और अर्जुन उर्फ अन्नू तोमर पर पुलिस ने 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वीरू के खिलाफ एक वर्ष में यह पांचवां मामला दर्ज हुआ है। जबकि अन्नू तोमर का रिकॉर्ड इंदरगंज थाने में नहीं मिला है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।