सभी खबरें
Gwalior :- इमरती देवी के बंगले पर लगी आग
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि इमरती देवी के बंगले पर आग लग गई है। निगम की दमकल ने आग पर काबू पाया है बंगले के बाहरी हिस्से में आग लगना बताया जा रहा है।
इमरती देवी का यह बंगला ओल्ड झांसी रूट पर स्थित है। यह उनका सरकारी बंगला है जहां पर आग लगी है, आग लगने की अभी मुख्य वजह सामने नहीं आई है।
एक तरफ इमरती देवी(Imarti Devi) जहाँ बंगलोर में हैं दूसरी तरफ उनके बंगले में अब आग भी लग गई है। इमरती देवी लगतार कांग्रेस के विरोध में वीडियो के माध्यम से बयानबाजी करती हुई नज़र आ रही हैं।